राजस्थान

रेडक्रॉस सोसायटी ने वितरित किए क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शुक्रवार को रेडक्रॉस सभागार में क्षय रोगियों का पौष्टिक आहार कीट का वितरण रेड क्रॉस सोसाइटी राजस्थान राज्य के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बूंदी सोसायटी के चेयरमैन अनिल शर्मा ने की तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि क्षय रोगियों को दवा के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। इसके लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहला कार्यक्रम है और अब राज्य के शेष जिलों में भी शीघ्र ही यह कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में रेडक्रास सचिव अशोक विजय ने रेड क्रॉस सोसायटी बूंदी द्वारा संचालित विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरमैन श्री राजेंद्र राँवका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाश जैन ने किया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के पुरुषोत्तम पारीक, टी सी जैन, गोपी गलानी, रेखा शर्मा,शारदा लाठी, नंदनी विजय,डॉ अंकित अग्रवाल, श्याम लता शर्मा, मीनू शर्मा, रामकिशन मंडोरा, तथा केसी वर्मा आदि मौजूद रहे।