राजस्थानस्वास्थ्य

स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाएं – डॉ सामर Cycle to be healthy – Dr. Samar

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व साइकिल दिवस पर तीन जून को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ‘साइकिल फॉर हेल्थ’ थीम पर जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। इस बार विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य विभाग विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आमजन को जागरूक करेगा, जिसके लिए सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ को जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया कि‘साइकिल फॉर हेल्थ’ थीम पर साइकिल रैली आदि जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। ताकि आमजन शारीरिक रूप से सक्रिय हों, क्योंकि व्यक्ति का शारीरिक निष्क्रिय होने से न सिर्फ असंक्रामक रोग होने का खतरा अधिक होता है अपितु मेंटल हेल्थ सही न रहने का भी खतरा रहता है।

स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाएं – डॉ सामर Cycle to be healthy – Dr. Samar

डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा ने बताया कि नेशनल एनसीडी मॉनिटरिंग सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 41 प्रतिशत व्यक्ति शारीरिक निष्क्रियता की श्रेणी में है। इसलिए जरूरी है कि नियमित रूप से व्यायाम किया जाए और यदि व्यायाम का मौका न मिले तो, कार्यालय या दुकान आदि जाने के दौरान साइकिल का उपयोग करें। साइकिल का उपयोग करने, साइकिल के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए इस बार विश्व साइकिल दिवस उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।