ताजातरीनराजस्थान

रकमा संगठन ने की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की शुरुआत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन रकमा संगठन की मीटिंग मदरसा हनफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मपुरी में आयोजित हुई। इसमें रकमा संगठन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की शुरुआत की गई। रकमा संगठन के जिलाध्यक्ष अनवार अहमद शेख ने बताया कि मीटिंग में समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने और कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम करने पर चर्चा हुई। मीटिंग में कोटा संभाग अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी और अब्दुल रशीद प्रधानाचार्य ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। एकीकृत महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद शेख ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही देश की उन्नति में योगदान दे सकता है। इस अवसर पर रीट परीक्षा में विशेष बीएसटीसी में बून्दी जिले में प्रथम और राजस्थान में 68 वी रैंक प्राप्त कर अध्यापक बनने पर नासिर हुसैन का स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं ने समाज के बच्चों के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर डॉ. जाकिर, समीर परवेज, मोहम्मद रईस, नावद अंसारी, आरिफ हुसैन, मेहमूद अहमद, जावेद अजीम, मोहम्मद हनीफ, उमर रजा, शाहरुख खान, मोहम्मद शाहिद, इमरान खान, नफीस मदनी, आदिल हुसैन, मोहम्मद फैजान, आरिफ अंजुम आदि मौजूद रहे।