ताजातरीनराजस्थान

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन की समीक्षा व तैयारी बैठक आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन-2 के परिणाम की  समीक्षा एवं आकलन तीन के लिए तैयारी हेतु बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन-2 के तहत कक्षा 3 से 8 तक के जिला स्तर के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। तुलनात्मक दृष्टि से कक्षा 7 का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा। जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर और पंचायत पर मॉनिटरिंग हेतु टीम गठित की गई।

नियमित रूप से आयोजित हो स्वीप गतिविधियां

बैठक में लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बूंदी द्वारा स्वीप गतिविधियों के लिए जारी कैलेंडर के आधार पर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी को कैलेंडर के अनुसार नियमित रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में धनराज मीणा सहायक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। बैठक में सतीश कुमार जोशी, सुनीता कटारा,अनिल कुमार गोयल ,गोविंद सहाय मीणा हरिश्चंद्र कुशवाह और योगेश कुमार शर्मा , जयप्रकाश त्रिपाठी, हनुमान गुंजल सहित सभी कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।