आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

आंधी से पेड़ गिरे तीन लोगों की मौत

दतिया@rubarunews.com तीन दिन से निरंतर तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस के चलते क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण जन जीवन बेहाल था आज शाम के समय तेज आंधी बारिश ने बरपाया कहर अलग अलग जगह 3 लोगों की पेड़ के नीचे दबने से मौत।

जिले भर में भी अंधी तूफान का कहर देखने को मिला।थरेट थाना के चीना गांव में तेज आँधी में कच्चे मकान के ऊपर बरगद के पेड़ गिरने से मकान के नीचे दबकर युवक की मौत। काशीराम प्रजापति की हुई मौत। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम चीना की घटना।

तेज आंधी गिरे पेड़ दो लोग दवे एक कि मौके पर मौत दुसरे की इलाज के दौरन दतिया में मौत ।

वही भांडेर छेत्र के ग्राम वरचोली में तेज आधी के दौरान एक दर्जन पेड़ गिरे जिसके चलते खेत पर खड़े दो लोग पेड़ के नीचे दब गए । जिसमे कौशल पुत्र वलई प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई,और वीरेंद्र पुत्र कल्लू दोहरे घायल हो गया था। घायल वीरेन्द्र को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाण्डेर लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद दतिया रेफर किया जहाँ उसकी भी मौत हुई।