ताजातरीनराजस्थान

सच कहने से कतराने लगे हैं लोग – डॉ. सुलोचना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जयपुर में वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में संपर्क संस्थान द्वारा बून्दी की कवियत्री का सम्मान किया गया। बूंदी की कवियत्री डॉ सुलोचना शर्मा को साहित्य जगत के वरिष्ठ हस्ताक्षर नंद भारद्वाज, मनोज शर्मा, ज्योति जोशी, अरुण जोशी एवं रेनू शब्द मुखर द्वारा शोल ओढ़ा कर संपर्क साहित्य सम्मान 2023 प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ सुलोचना शर्मा ने अपने उद्बोधन में शब्दों की सार्थकता और संस्कृति के पुनर्जीवन में कवियों के योगदान को आवश्यक मानते हुए“पार नहीं, सच कहने से कतरने लगे हैं,कुछ मैं सोचूं कुछ तू सोच “आदि सार्थक कविताओं से श्रोताओं को आत्म विभोर किया। कार्यक्रम में शिक्षा साहित्य और सामाजिक सरोकारों को शब्दों में पिरोकर जब रचनाकारों मंच से कविताएं सुनाई, तो श्रोता ने भी प्रशंसा में तालियां बजाए बगैर न रह सके।