राजस्थान

दलेलपुरा बस्ती में बताया नव संवत्सर कैसे मनाएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी के दलेलपुरा बस्ती में बैठक आयोजित कर भारतीय नव वर्ष आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय नव वर्ष आयोजन समिति के सदस्य अशोक जैन ने लोगों को ‘भारतीय नव वर्ष क्यों व कैसे मनाया जाए’ विषय पर जानकारी दी। जैन ने बताया कि भारतीय नववर्श चैत्र शुक्ल एकम को मनाया जाता हैं, इस दिन ब्रह्मा जी ने पृथ्वी की संरचना की थी और श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था। नव संवत्सर के रूप में मनाए जाने वाले इस पावन दिन विक्रम संवत प्रारंभ हुआ और महर्षि गौतम ऋषि का अवतरण दिवस के साथ  नवरात्र स्थापना भी होती है। बैठक में आयोजन को मनाने के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि घर घर पूर्व संध्या पर घी के दीपक जलायें, शंख ध्वनि के साथ रंगोली बनाई जाए और धूमधाम से नव वर्ष का स्वागत करें। पन्ना लाल गुर्जर को दलेलपुरा बस्ती का प्रमुख बनाया गया और अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर नटवर वर्मा, सुरेश शुक्ल , दिनेश वर्मा, प्रेम शंकर सैनी, दुर्गा लाल गुर्जर, लीलाधर सैनी, लोकेश सैनी सहित क्षेत्रवासी मोजूद रहे।