ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मजबूत सगठन से ही मिलेगी सभी समस्याओं से निजात,,,जयसिंह जादौन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-  कोरोना ने जहां गत वर्ष सभी तरह की गतिविधियों को जाम कर दिया था उसका असर सहरिया पंचायतों पर भी पड़ा था और एक लम्बे समय से परम्परागत रूप से होने वाली सहरिया पंचायतें भी विराम दे चुकी थी समस्याओं का अंबार लगा था पर उन पर संगठित रुप से आवाज उठाना संभव नहीं था अब जब धीरे धीरे सभी गतिविधियां गति पकड़ रही है तब सहरियाओं के जल जंगल और जमीन की समस्यायों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष रत संगठन एकता परिषद ने गणतंत्र दिवस के आगामी दिन सहरिया महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया जिसमें विभिन्न गांवों के मुखिया और पंचों ने भाग लिया
गोरस के प्राचीन स्थल नलकुआ पर आयोजित इस पंचायत मे 50गावो के 1000से अधिक सहरिया समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लेकर शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति, जमीनों पर दबंगों के कब्जे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की
पंचायत को किस दिशा में जाना है इस हेतु प्रारंभ में महात्मा गांधी आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने कहा कि समाज समस्याओं को मिटाने के लिए कृत संकल्पित है आप पंचायत में अपनी बात रखिए उस पर निर्णय लेकर कार्य योजना तैयार की जायेगी बिशेसकर नशामुक्ति, भू अधिकार,बनाधिकार,तथा संगठन की मजबूती पर ही हमे चर्चा करना है क्योकि बिना संगठन मजबूती के हम किसी भी समस्याओं से निजात नही पा सकते है
एकता परिषद के सिंह तोमर ने सबसे बड़ी समस्या भूमि पर दबंगों के कब्जे की है उसके साथ साथ वनभूमि पर काबिज लोगों को पट्टा मिले यह भी महत्वपूर्ण मुद्दा है
पंचायत को सम्बोधित करते हुए सहरिया विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा ने संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया तथा समाज को नशे से मुक्त करने की आवश्यकता जताई उनका कहना था कि कराहल विकास खंड पांचवी अनुसूची में शामिल होने के बावजूद यहां बाहरी लोगों ने संसाधन पर अधिकार कर लिया है
समाज के वरिष्ठ नेता छोटे लाल सेमरिया ने कहा कि एकता परिषद प्रारंभ से ही सहरिया समाज की जल जंगल और जमीन की लडाई लड रही है हमें इनकी मदद लेकर अपनी समस्याओं को सुलझानेकी पहल करना है संस्था की हर जगह पहुंच है जिससे वे हमारी समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं
चौरासी के अध्यक्ष रामनाथ चौहान ने कहा कि वनाधिकार के पट्टे को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा शराब पीने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए उन्होंने चुनाव में समाज के ही व्यक्ति को चुनने की बात कही
एकता परिषद के जिला अध्यक्ष गंगाराम ने कहा कि व्यक्तिगत समस्याओं के साथ साथ हमें समाज के संगठन पर जोर देना पड़ेगा तभी प्रशासन पर हम प्रभाव डाल सकेंगे उन्होंने सहरिया के लिए बनी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही
गडला के सांवलिया का कहना था समाज को संगठित करने की आवश्यकता है संगठन रहा तो समस्याओं से निजात पाना मुश्किल नहीं है उन्होंने कहा भावी पंचायत चुनाव एक अवसर है उसमें समाज के सही व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुने
पवार के इन्द्रगाज ने समाज की कुरुतियों को मिटाने एवं नशे से सभी को मुक्त कराने पर जोर दिया उन्होंने शिक्षा पर भी जोर दिया
गोरस के फूल चंद ने शिक्षित युवाओं को रोजगार पर जोर दिया वहीं पूर्व सरपंच बरगबां बलराम ने कहा कि समाज सुधार के कार्य में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिलता किसी को शराब खोरी से रोकने पर पुलिस उसकी मदद को तैयार रहती है
गोरस के ताराचंद ने गोरस में मंदिर निर्माण में सहयोग का आग्रह किया
बागल्दा की सागोबाई का कहना था कि उनकी जमीन पर जाटव समाज के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है पंचायत ने निर्णय लिया कि उनकी समस्या को लेकर समाज के चुनिंदा लोग 3 फरवरी को कलेक्टर से मिलेंगे
कोटरा के घनश्याम ने शराब खोरी को समाज के लिए कलंक बताते हुए सभी से इस बुराई से दूर रहने की बात कही

समाज सेवी कैलाश पाराशर ने सहरिया संस्कृति की विशेषताओं को उजागर करते हुए कहा कि हमारे पिछड़े पन का कारण संगठन में कमी,अशिक्षा, समाज की कुरूतियां ,नशा,है जिसे दूर करने की आवश्यकता है
अंगद बाबा ने कहा कि संगठन समाज को ऊपर उठाने के लिए आवश्यक है हमें नशे की बुराई से बचना चाहिए

अंत मे जयसिंह ने समापन करते हुए कहा कि हम जिला स्तर पर समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करें उसके पूर्व और पंचायतो का आयोजन हो जिसमें सब अपनी समस्या लिखकर प्रमाण सहित लेकर आयें तभी सर्व सम्मति से तय किया गया कि यह पंचायत30 को कदवई ,10 फरवरी को बागल्दा में आयोजित की जाएगी जिसमे जिला स्तर पर प्रर्दशन, रैली व ज्ञापन का कार्यक्रम तय किया जायेगा इस हेतु 3युवाओ ने कराहल,श्योपुर, विजयपुर में समाज के लिए निःस्वार्थ समय देने की बात तय हुई
अंत में आभार प्रदर्शन लक्खू सरपंच लहरोनी ने किया
संचालन तुण्डाराम राम भोटुपुरा ने किया