ताजातरीनराजस्थान

15 जनवरी तक किए जा सकेंगे गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई हैं, अब 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। शाला दर्पण पोर्टल पर दोनों पुरस्कारों के ऑनलाइन आवेदन के लिए अन्तिम तिथि 15 जनवरी कर दी गई है। पूर्व में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन 15 दिसंबर तक 50 फिसदी बालिकाओं के भी ऑनलाइन आवेदन नहीं होने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ा 15 जनवरी की गई हैं। पुरस्कार राशि बसन्त पंचमी को डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के बैंक खातों में अन्तरित होगी। दोनों पुरस्कारों के पुरस्कार प्रमाण- पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्रकुमार व्यास ने बताया कि पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन में छात्राओं को निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता विवरण देना होगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा-10, प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं (जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत है) को गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त 3000 रुपए दी जाएगी। इसके अलावा कक्षा 12, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा, स्वामी विवेकानंद मॉडल  स्कूल एवं कक्षा-12 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।