राजस्थान

इन्द्रा रसोई निरीक्षण के दौरान पत्तलों में परोसा जा रहा भोजन, गन्दगी का मिला अम्बार Food being served in plates during Indra kitchen inspection, found a pile of filth

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद और गरीब लोगो को गुणवत्ता वाला शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध उपलब्ध करवाने के लिए संचालित इंदिरा रसोई में जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की गैरजिम्मेदार रवैये के चलते निरन्तर खामियां उजागर हो रही है। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिलाधिकारी इन रसोईयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपते तो हैं, लेकिन उन निरीक्षण रिपोर्टों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इनकी स्थिति यथावत बनी रहती है। इसकी बानगी मंगलवार को सीएमएचओ डॉ ओ. पी. सामर के निरीक्षण में सामने आई। डॉ सामर ने नैनवा रोड गेट नम्बर 5 में संचालित इंदिरा रसोई में जाकर भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए औचक निरीक्षण किया, जहाँ साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल मिली। बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। यहां न भोजन का मेन्यू चार्ट प्रदर्शित था और शिकायत बॉक्स भी लगा हुआ नही पाया गया। इन्द्रा रसोई में खाने की प्लेट की जगह पत्तल दोनों में भोजन परोसा जा रहा था। डॉ. सामर ने बताया कि भोजन चखने पर भोजन की गुणवत्ता सही मिली, लेकिन रसोई में साफ सफाई की व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही दिखी। इस पर डॉ. सामर ने प्रभारी को फटकार लगाते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए साथ ही रसोई में मेनू चार्ट सहित शिकायत बॉक्स रखने के लिए पाबन्द किया।

इन्द्रा रसोई निरीक्षण के दौरान पत्तलों में परोसा जा रहा भोजन, गन्दगी का मिला अम्बार Food being served in plates during Indra kitchen inspection, found a pile of filth

मुख्यमंत्री बालगोपाल योजनान्तर्गत जाँची दूध की गुणवत्ता

मंगलवार को सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने नृसिंहपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के तहत दिए जा रहे दूध की गुणवत्ता एवं बच्चो को मिल रही यूनिफॉर्म की गुणवत्ता जाँची। डॉ. सामर ने विद्यालय के स्टाफ से योजना के तहत दिए जा रहे दूध एवम यूनिफॉर्म वितरण की जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों को पोषण आहार, हाथ धोने की विधि के बारे में भी जानकारी दी एवं चिरजीवी योजना से परिजनों को जोड़ने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। विद्यालय के निरीक्षण के बाद डॉ. सामर ने  शक्ति दिवस की व्यवस्थाओं को भी जाँचा।