राजस्थान

इंदिरा रसोई में खाना खाकर नागर परिषद् आयुक्त ने जांची गुणवत्ता Municipal Council Commissioner checked the quality after eating food in Indira Rasoi

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले के नैनवां रोड़ पर संचालित इंदिरा रसोई में सोमवार को नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने खाना खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच करते हुए रसोई में खाना बनाने के दौरान सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इंदिरा रसोई में खाना खाकर नागर परिषद् आयुक्त ने जांची गुणवत्ता Municipal Council Commissioner checked the quality after eating food in Indira Rasoi

इस दौरान उन्होंने आमजन को उपलब्ध करवाए जा रहे खाने के संबंध में लाभार्थियों से फीडबेक भी लिया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त ने रसोई संचालक को निर्देश दिए कि खाना खाने के बाद बर्तन को रखने के लिए डस्टबिन रखवाई जावे। इसके अलावा खाना बनाने तथा परासने के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा रसोई में खाना खाने के लिए आने वाले लोगों का एक ही बार सत्यापन हेतु फोटो लिया जावे। उन्हांने बताया कि अब तक जिले में 16 लाख 82 हजार लोग इंदिरा रसोई योजना का लाभ ले चुके है। आमजन को बेहद किफायदी दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 21 इंदिरा रसोईयां संचालित है।