मध्य प्रदेशश्योपुर

शीत लहर के चलते प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित Holiday declared in primary and secondary schools due to cold wave

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>  कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी करके जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में 4 से 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दौरान शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में रहकर अपना शासकीय कार्य सम्पादित करेंगे

श्योपुर जिले में शीत लहर के कारण अत्यधिक सर्दी होने से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर अत्यधिक ठंड के कारण पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओ के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

शीत लहर के चलते प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित Holiday declared in primary and secondary schools due to cold wave

 विगत  5-6 दिनों से श्योपुर जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है शीतलहर और गलन से लोगों  की परेशानियां बढ़ रही है सवेरे के समय घना कोहरा भी छाने लगा है।  मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान बता रहे है