ताजातरीनराजस्थान

झील में गिरने वाले गंदे नालों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी शहर की नवल सागर झील में गिरने वाले गंदे नालों को बंद करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि शहर में नवल सागर व जैतसागर झीले है, जो शहर का सौन्दर्य बढ़ाने के साथ ही बोरिंग व हैंडपम्पों के पानी को रिचार्ज भी करती है। वहीं देशी व विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र भी है, लेकिन वर्तमान में दोनों झील दुर्दशा का शिकार हो कर झीले कचरा पात्र प्रतीत होती हैं। इन्होंने बताया कि नवल सागर में गंदे नालो का पानी आता है, जिससे झील के पानी से उठने वाली दुर्गन्ध के कारण आसपास के लोगों का सांस लेना भी दुबर है। इन्होंने बताया कि
नवल सागर झील में ऐतिहासिक मंदिर में शिवलिंग स्थापित है। ऐसे में यहां गंदे नालों का पानी जमा होने से लोगों की भावनाएं भी आहत होती हैं। इस दौरान कर्णशंकर सैनी, सुशील मेहता, वार्ड पार्षद मनीष सिसोदिया आदि ने ज्ञापन सौंप कर नवल सागर झील में गिरने वाले गंदे नालों को बंद करने की मांग की।