ताजातरीनराजस्थान

कमिट टू क्विट” थीम पर मनेगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस वर्चुअल सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम 31 को

बूंदी KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इस बार कमिट टू क्विट इसकी थीम निर्धारित की है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कोरोना एवं तम्बाकू उत्पादों के सेवन के अंतर्सम्बंध तथा तम्बाकू उत्पाद का उपभोग छुडवाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका के संबंध में चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 31 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजेक तक वर्चुअल सेन्सिटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर  आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए है कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित वर्चुअल सेन्सिटाइजेशन कार्यक्रम स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थी एएनएम, वीएचएसएनसी सदस्य, पंच, सरपंच, नगरपालिका के चेयरमेन एवं सदस्यगण, स्काउट गाइड, नेहय युवा केन्द्र के सदस्यगण, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यगण तथा ई मित्र कियोस्क संचालक आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम में जिला स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कार्मिक, चिकित्सक, शिक्षा, आईसीडीएस, पुलिस, नगरीय विकास, पंचायतीराज नेहरू युवा केन्द्र आदि विभा के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं स्वय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा ब्लाॅक स्तर पर इन विभागों के अधिकारी, कार्मिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, वीएचएसएनसी सदस्य, पंच, सरपंच, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आमजन के लिए कार्यक्रम की ब्राॅडकास्टिंग यूट्यूब चैनल, NHM Rajasthan (http://youtube.com/channel/ucoronyktrgy-xkuxdb10cxw) पर उपलब्ध होगी।