राजस्थान

तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण एवं विद्या संबल योजना में आरक्षण लागू करने को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन Memorandum given to the Chief Minister for transfer of third grade teachers and implementation of reservation in Vidya Sambal Yojana

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग को लेकर बस स्टैंड के बाहर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। धरने के बाद आजाद पार्क से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने रैलीके रूप् में कलेक्ट्री पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण एवं विद्या संबल योजना में आरक्षण लागू करने को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन Memorandum given to the Chief Minister for transfer of third grade teachers and implementation of reservation in Vidya Sambal Yojana

जिलाध्यक्ष साबूलाल मीणा ने सरकार से एनपीएस की 25 परसेंट राशि जमा करवाने के आदेश को निरस्त करने, मुख्यमंत्री विद्या संबल योजना में आरक्षण का प्रावधान करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अति शीघ्र करने, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में अन्य जिलों के समान वरिष्ठता का लाभ देने आने वाली भर्तियों के लिए रोस्टर रजिस्टर का संधारण करके पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान देने सहित आदि शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला । जिला संरक्षक शंभूदयाल मेहरा , रमेश वर्मा, जवाहर लाल मेघवाल , दिनेश वशिष्ठ ने संबोधित किया।