राजस्थान

गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना करेंगे ध्वजारोहण

बूंदी KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com – गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से खेल संकुल में आरंभ होगा। समारोह में ध्वजारोहण राज्यमंत्री युवा मामले, खेल, कौषल, नियोजन एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन तथा सैनिक कल्याण विभाग श्री अषोक चांदना करेंगे।
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेष का पठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन, प्रषस्ति पत्र वितरण, राष्ट्रभक्ति गीत एवं सामूहिक नृत्य, झांकी प्रदर्षन होगा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति होगी।
इससे पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के अवसर पर प्रातः 7.45 बजे अति.जिला कलक्टर आवास पर अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय द्वारा व जिला कलेक्ट्रेट, कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा।
इसी दिवस अपराह्न 4 बजे वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता खेल संकुल में होगी।

उत्साह के साथ किया अंतिम पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास षुक्रवार को खेल संकुल में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेष जोषी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर परेड, मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्षन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी तेज कंवर, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, जिला खेल अधिकारी वाईवी सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com