राजस्थान

बेहतरीन बूंदी अन्तर्गत नगर निकायों में शुरू हुआ मेगा सफाई अभियान Mega cleaning campaign started in municipal bodies under best Bundi

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बेहतरीन बूंदी अभियान के तहत बूंदी जिले को स्वच्छ बनाने के लिए गुरूवार को जिले के शहरी क्षेत्रों शुरू हुआ मेगा सफाई अभियान एक माह तक चलेगा। इस दौरान नगर निकायों के वार्डों को अच्छी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा। पहले दिन शहर में तीन जोन बनाकर अलग अलग वार्डों में सफाई कार्य किया गया। मेगा सफाई अभियान के लिए नगर परिषद ने अलग से सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है। वार्डों में पूर्व में सफाई कार्य में नियोजित सफाईकर्मी पूर्व की भांति सफाई का कार्य कर रहे हैं। अभियान के तहत गुरूवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या एक, दो व 27 से नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उप सभापति लटूर भाई, आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने मेगा सफाई अभियान का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, रामराज अजमेरा, पार्षद कुसुम शर्मा, महेश शर्मा एवं जेईएन विकास जमादार, हीरालाल, राकेश आदि की उपस्थिति में सफाई कार्य किया गया।

बेहतरीन बूंदी अन्तर्गत नगर निकायों में शुरू हुआ मेगा सफाई अभियान Mega cleaning campaign started in municipal bodies under best Bundi

इस दौरान नालियों से कचरा निकालकर सड़कों पर झाडू लगाकर सफाई की गई। इस दौरान मौजूद प्रभारी सुनिल तंबोली ने वार्डों से एकत्रित कचरे को वाहनों में निर्धारित स्थान पर पहुंचाया। सफाई कार्य के दौरान वार्डों से लगभग 3 टन कचरा साफ किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षदो ने आमजन को सड़क पर कचरा नहीं डालने के लिए समझाईश की। साथ ही अपील की कि घरों से निकलने वाले कचरे को कचरा पात्र में डाले और मोहल्ले और गलियों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान करें, ताकि बूंदी को बेहतरीन बनाया जा सके। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि तीनों जोन में बेहतरीन बूंदी मेगा सफाई अभियान के तहत प्रतिदिन तीनों जोन में एक-एक वार्ड की सफाई करवाई जाएगी।