राजस्थान

युवा इन्टनर्स एवं वांलिन्टिर्स करेंगे जनकल्याणकारी योजना से आमजन को लाभान्वित Young interns and volunteers will benefit the general public from the public welfare scheme

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजीव गाँधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित राजीव गाँधी युवा वांलिन्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति परिसर तालेड़ा आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजीव श्रीवास्तव, सहायक निदेशक राजीव चौधरी, बैजनाथ भील औरं योजना के प्रभारी कमल कुमार सोनी मंचासीन रहे। इन्होंने राजीव गाँधी युवा इन्टनर्स एवं वांलिन्टिर्स को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित वर्ग को अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने हेतु निर्देशित किया।

युवा इन्टनर्स एवं वांलिन्टिर्स करेंगे जनकल्याणकारी योजना से आमजन को लाभान्वित Young interns and volunteers will benefit the general public from the public welfare scheme

एक दिवसीय प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक के रूप में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेश चन्द बैरवा, रवीन्द्र वधवा व रणमुक्तेश्वर गोयल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, राजस्थान सिलोकोसिस योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना, महात्मा गाँधी अंग्रेजी विधालय योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क युनिफॉर्म योजना, घरेलू विद्युत अनुदान योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, जननी सुरक्षा योजना, उड़ान योजना, मुख्यमंत्री तारबंदी योजना, इदिरा रसोई योजना, इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, राजस्थान जन आधार योजना, काली बाई भील मेधावी स्कुटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कुटी योजना, घर-घर औषधि योजना, बीज मिनी कीट योजना एवं जन सूचना पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में नम्रता जैन सांख्यिकी निरीक्षक, गिर्राज मीना कनिष्ठ सहायक तथा राजीव गाँधी युवा मित्र चन्द्र प्रकाश मीणा, पुखराज पारेता, दुर्गाशंकर मीणा, धर्मराज सैनी, भुवनेश गुर्जर एवं हेमन्त प्रजापत सहित 120 राजीव गाँधी वांलिन्टिर्स मौजूद रहें।