राजस्थान

श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर होली महोत्सव शुरू Holi festival begins at Shri Charbhuja Nath Temple

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर गुरूवार सुबह होली महोत्सव की शुरूआत हुई। गुरूवार को अलसुबह पुजारी पं. पूर्ण चतुर्वेदी ने श्री चारभुजा नाथ को सुगंधित पुष्पों व केसर सहित विभिन्न प्रकार की गुलाल अर्पित की। सुगंधित पुष्पों व केसर युक्त गुलाल से भगवान संग होली खेलते हुए भक्तजनों व श्रद्धालुओं ने होली के गीत गाए। ढोलक एवं मजीरा की थाप पर श्रद्धालुओं ने भगवान के सम्मुख नृत्य कर भगवान को रिझाया। कार्यक्रम के बाद शिक्षाविद बसंत दाधीच द्वारा केसर युक्त दूध एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पुरुषोत्तम पारीक, अशोक गर्ग, राजपुरोहित रमेश शर्मा, समाजसेवी विनोद न्याति, गायक कौशल शर्मा, लालचंद विजयवर्गीय, श्याम राठौड़ सहित भक्तजन एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर होली महोत्सव शुरू Holi festival begins at Shri Charbhuja Nath Temple