क्राइमताजातरीनराजस्थान

हेड कांस्टेबल व उसके परिवार पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोतवाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने के थाने में दर्ज प्रकरण के मामले में घटना के बाद से फरार चल रहा मुख्य आरोपी प्रहलाद गुर्जर सहित तीन आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपी को पकड़ चुकी है।

थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे फरियादी हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह पत्नी व पुत्र पर 10 से 15 हमलावरों ने घर पर घुसकर धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया था, घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जबकि तीन आरोपी नरेंद्र उर्फ नीरू मनीष ओढ़ व गोविंद को घटना के अगले दिन पुलिस ने पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी घटना के बाद अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने मित्र के यहां सुल्तानपुर चला गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसकी महिला मित्र के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशा तो वो सुल्तानुपर से सात किलोमीटर दूर गांव में एक मच्छी के ठेके के पास कमरे में रह रहा था, जैसे उसको पुलिस की भनक लगी तो वहां से भाग छूटा, पुलिस ने करीब 13 से 15 किलोमीटर उसका पैदल पिछा किया। खेत में होते हुए मुख्य आरोपी एक ड्रेन (नहर) में छिपा हुआ मिला, जिसको टीम ने दबोच लिया और डिटेन कर बूंदी लेकर आई। सीआई के अनुसार मुख्य आरोपी के घटना के दौरान उंगली पर चोट लग गई थी, इलाज कराने के बाद ही वह फरार हो गया। पुलिस ने बलदेव पुरा निवासी मुख्य आरोपी प्रहलाद गुर्जर व रामसहाय गुर्जर एवं केशवरायपाटन निवासी मस्तराम गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्य आरोपी सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को अब मामले में अन्य आरोपियों व प्रयुक्त वाहन की तलाश है। पुलिस टीम में नेतराम, सावलाराम और रामराज शामिल रहे।