ताजातरीनराजस्थान

सिर्फ ज्ञान लेना ही काफी नहीं, सही समय पर ज्ञान के सदुपयोग का विवेक भी जरूरी

 बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में बाबा हरदेव सिंह मार्ग देवपुरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस मनाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुरेश चांदवानी ने भगवान विष्णु और ऋषि भृगु के वृतान्त के माघ्यम से बताया कि क्षमाशीलता वहीं आती है जहा विशालता होती है। क्षमाशीलता निर्बलता नहीं बड़प्पन की निशानी हैं। संत ने कहा सद्गुरु ने हमें ज्ञान तो दे दिया पर उसको काम लेने का विवेक सत्संग से आता है, जीवन में उतार चढाव लाभ हानि सभी के जीवन में होते हैं पर जो ज्ञान में होते हैं उनको दुख दुखी नहीं कर सकता वह हर हाल में ईश्वर का धन्यवाद ही करते हैं।

इस मौके पर ज्ञान प्रचारक किशनचंद ने कहा जाने अनजाने में गलतियां होना बड़ी बात नहीं है। गलतियों से सीखने का भाव होना महत्वपूर्ण हैं ताकि फिर गलतियों  दोहराई नहीं जाए। सेवादल संचालक ओम प्रकाश सुहल व शिक्षक महेश खत्री के साथ सेवादल की भाई और बहनों ने मिलकर क्षमा याचना गीत रखकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महेश चांदवानी ने बताया इस अवसर पर बाल सत्संग के बाल संतो ने व अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।