ताजातरीनराजस्थान

बना थारो चाँद सरीखो मुखड़ों….. माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया गणगौर महोत्सव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बना थारो चाँद सरीखो मुखड़ों…मोरनी बागा में बोले आधी रात में आदि राजस्थानी गीतों पर नृत्य करते हुए हर आयुवर्ग की महिलाओं ने जैतसागर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित गणगौर महोत्सव का आनंद लिया। गणगौर महोत्सव का शुभांरभ महिला मंडल अध्यक्ष रचना बाहेती, सचिव चित्रा बिरला, जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा व सचिव शिल्पा सोमानी ने भगवान महेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। महोत्सव में सोनल मूंदड़ा, श्रुति मंडोवरा की शिव स्तुति के साथ स्वाति तोतला व जयश्री लखोटिया ने सभी सदस्यों का तिलक लगा मोली बांधकर स्वागत किया। जलेरी सजाओ में महिलाओं ने सिर पर जलेरी सजाकर स्वयं का श्रृंगार कर नृत्य किये व रेम्प पर वाक किया। महोत्सव में गणगौर थीम पर नाटक मंचन का आयोजन किया जिसमें पुष्पा बिड़ला , मधु हल्दिया, शानू नुवाल, शोभा कासट व रियांशी ने अपनी प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक महत्व बताते अपने पारम्परिक रीति रिवाज बताते हुए गुदगुदाया। ओपन डांस फ्लोर पर म्हारी घुमर छ नखराली,, पीली लुगड़ी का झाला से पर सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत मे विजेताओ को पुरस्कार दिए गए व लक्की ड्रॉ निकाला गया विजेता को राधा मंडोवरा , राधा मूंदड़ा , कविता जाजू ने पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम के अंत मे मण्डल की सभी सदस्यो को सचिव चित्रा बिरला ने आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया ओर सभी से अपने अपने वार्ड में आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। सभी सदस्यों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , वोट हमारा है अधिकार नही करे इसे बेकार आदि स्लोगन के साथ मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर उषा मूंदड़ा , प्रतिभा लढ़ा, ममता मूंदड़ा, उर्मिला नुवाल , पुष्पा बिड़ला , सीमा गगरानी सहित बड़ी संख्या में मण्डल की सदस्याएं मौजूद रही।