मध्य प्रदेशश्योपुर

 बालिका छात्रावास में छात्राओं को किया कानूनी रूप से जागरूक Legally made aware to girl students in girls hostel

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेश तिवारी के मार्गदर्शन में एवं पवन कुमार बांदिल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा गत दिवस कस्तुरबा गांधी कन्या छात्रावास में ‘‘जनजाति संवर्द्धन सप्ताह’’ के अंतर्गत नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ. पी.एस. गोयल, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र, राकेश शर्मा, सहा. परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र, श्रीमती विष्णु शर्मा, वार्डन, के.जी.बी.बी. टाईप- 3, श्रीमती मीना परमार, वार्डन, के.जी.बी.वी. टाईप-1 व छात्राएं उपस्थित रही।

बालिका छात्रावास में छात्राओं को किया कानूनी रूप से जागरूक Legally made aware to girl students in girls hostel

 उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्राओं को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों को विस्तृत रूप से समझाईश देते हुये उन्हें गुड टच बेड टच व महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में बताया एवं उन्हें इस बात से अवगत कराया कि वे किसी भी अजनबी व्यक्ति के बहकावे में न आये और न ही अपने मार्ग से भटके क्योंकि उनका इरादा केवल शोषण करने का ही होता है। इसलिये अपने अधिकारों को जानना जरूरी है। इसके साथ ही अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाईन नम्बर जैसे सी.एम. हेल्पलाईन नम्बर 181, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, लीगल हेल्पलाईन नम्बर 15100 पर दर्ज करने की सलाह दी व बतया कि इस तरह आप कहीं पर भी हरते हुये अपनी समस्या को इन हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकते हैं और इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती है व शासन द्वारा शीघ्र समाधान किया जाता है। इसी क्रम में बालिकाओं को नालसा लीगल सर्विस एप, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया व नालसा की स्कीम- बच्चौं को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवायें, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।