मध्य प्रदेशश्योपुर

2 शिक्षिकाएं निलंबित 2 teachers suspended

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>>  कलेक्टर संजय कुमार द्वारा स्कूलों में अकादमिक वातावरण बनाने तथा नियमित रूप से स्कूल खुलने के साथ ही अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसीलदार विजयपुर द्वारा किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर दो शिक्षिकाओं को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

2 शिक्षिकाएं निलंबित 2 teachers suspended

जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि तहसीलदार विजयपुर अर्जुन सिंह भदौरिया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिलंगापुरा में प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती सूरजकला धाकड बगैर सूचना के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर विद्यालय से चले जाने तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय गढी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती मनोरमा गोयल के 24 एवं 25 जुलाई को उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर न होने तथा निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित किया गया है।