राजस्थान

लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रखें सप्ताह में एक दिन का मोबाइल उपवास – डॉ. गोस्वामी Keep mobile fasting one day a week to achieve your goals – Dr. Goswami

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग और नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महोत्सव 2023 जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के मुख्यातिथ्य और प्राचार्य डॉ. एन.के. जेतवाल की अध्यक्षत में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सोनी एवं डीएसटी, कोटा से कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रतिभा श्रृंगी रहें। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग हेतु सीधे संवाद करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली कठिनाइयों एवं उनसे संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। इन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन मानस अभियान की जानकारी भी दी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के प्रथम दिवस पर विज्ञान निबंध, विज्ञान क्विज तथा विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रखें सप्ताह में एक दिन का मोबाइल उपवास – डॉ. गोस्वामी Keep mobile fasting one day a week to achieve your goals – Dr. Goswami

अध्ययनरत छात्र-छात्राएं रखे सोशल मीडिया से दूरीकार्यक्रम के दौरान ग्लोबल साइंस से स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर अपने विचार रखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आम हो चले मोबाइल के उपयोग पर सभी को सप्ताह में एक दिन के लिए मोबाइल उपवास जरूर रखने को कहा। साथ ही सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से दूरी रखने को कहा ताकि लक्ष्य प्राप्ति में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि छोटे अंतराल में अध्ययन करें और असफलता से बिल्कुल नहीं घबराएं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑन लाइन वेबसाइट की मदद लेने को भी कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य आरएन सोनी ने कहा कि विज्ञान का प्रयोग मानव कल्याण की दिशा में होना चाहिए। सोनी ने कहा कि विज्ञान ने मानव की अज्ञानता व भ्रांतियों को दूर किया है, साथ ही विज्ञान की खोजों का सूंपर्ण मानव कल्याण के लिए उपयोग होना चाहिए। कार्यक्रम में डीएसटी कोटा की प्रतिभा श्रृंगी, डॉ. पूर्णिमा दीक्षित, डॉ. एन.के. जैतवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार राठौर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. पूर्णिमा दीक्षित के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।