राजस्थान

शिक्षा सेतु अभियान में प्रेरक बनी महिलाओं का किया अभिनंदन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  – बीस साल पहले अधूरी छुट्टी शिक्षा उसके बाद घर गृहस्ती बच्चे और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए पुणे सरकारी योजना शिक्षा क्षेत्र के माध्यम से जुड़कर बूंदी माया प्रजापत व सरिता शर्मा दोनों सहेलियों ने ना केवल प्रथम श्रेणी व प्रथम प्रयास में सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि माया ने जहां अपने विद्यालय को टॉप किया वही दोनों मिलकर अपनी जैसी अन्य महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। Iरविवार को इन दोनों सफल महिलाओं का महिला दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अभिनंदन किया गया।

विभाग के काउंसलर अर्पिता शर्मा ने बताया कि स्टेट ओपन परीक्षा में प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी उत्पन्न करने वाली यह दोनों ग्रहण या शिक्षा बीच में छोड़ चुके अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनी है इसी उद्देश्य से एक सादा समारोह में उमंग संस्थान द वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन तथा व्यक्तित्व उन्नयन के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम फ्री बीइंग मी द्वारा केक कटवा कर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। उमंग संस्थान के अध्यक्ष सविता लोरी वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्राची शर्मा ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । सर्वेश तिवारी व कृष्णकांत राठौर ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संदर्भ केंद्र की टॉपर रही माया को इस अवसर पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। केंद्र की प्रधानाचार्य कनक शर्मा ने बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए सविता लॉरी ने महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया है। उल्लेखनीय है कि अध्ययन के दौरान ही मिली और सहेलियां बनी माया व सरिता ने छोटे छोटे बच्चों के साथ घर की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए यह सफलता प्राप्त की है।माया व सरिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजन के सहयोग के साथ मोटीवेटर सर्वेश तिवारी के प्रयासों को दिया। स्वयं शिक्षित होने के साथ आत्मविश्वास प्राप्त कर दोनों अब तक पचास से अधिक गृहणियों शिक्षा सेतु योजना से पुनः शिक्षा प्राप्ति हेतु जोड़ चुकी है। इस अवसर पर दोनों परीक्षार्थियों को अतिथियों ने उपहार व शिक्षण सामग्री भेंट कर सम्मानित किया ।प्रेरक प्रसंग सहित कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने किया। संयोजक अर्पिता शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उमंग संस्थान, द वॉइस ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सदस्य प्रमोद श्रृंगी, प्रियंका शर्मा, रेंजर गाइड हर्षिता प्रजापत सहित परिवार जन उपस्थित रहे।