राजस्थान

ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी सभी व्यवस्था रहें दुरूस्त – कलेक्टर All arrangements related to drinking water should be maintained in summer – Collector

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी उनसे सम्बद्ध स्टार प्रकरणों का आगामी 7 दिनों में कार्यवाही कर निस्तारित करें। मिशन कायाकल्प के तहत विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए बेहतरीन कार्य कार्यों की सूची बनाकर भिजवाई जावे, ताकि उन्हें सम्मानित कर अन्य को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि बूंदी बाईपास से अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नालियों का गंदा पानी सड़को पर नहीं आये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और आजाद पार्क में बच्चों के लिए झूले की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी सभी व्यवस्था रहें दुरूस्त – कलेक्टर All arrangements related to drinking water should be maintained in summer – Collector

जिला कलेक्टर ने सड़कों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में शहर की जिन सड़कों पर गड्ढे ज्यादा है, उनका पेचवर्क करवाकर उन्हें दुरूस्त किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला परिषद एवं शिक्षा विभाग, अन्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्थान संस्कृति महोत्सव की तैयारियों को लेकर रोड मैप तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि कोई भी स्कूल और आंगनबाडी केन्द्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति से वंचित नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में अध्यापन समय के दौरान अध्यापक बिना अनुमति विद्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना अनुमति विद्यालय छोड़ने वाले अध्यापकों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ग्रीष्काल में आमजन को पेयजल के लिए परेशानी नहीं उठानी पडे़। इसके लिए पूरी तैयारी रखी जावे। साथ ही पेयजल संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से हेल्प लाइन नम्बर जारी किए जावे। इस हेल्पलाइन नम्बर पर मिलने वाली पेयजल की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए वर्षा ऋतु से पूर्व बिजली के तारों-खंबो की मरम्मत संबंधी कार्य पूर्ण कर लिया जावे, ताकि विद्यतु आपूर्ति सुचारू बनी रहे। उन्होनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना तथा संस्थागत प्रसव,आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड की प्रगति की ओर विशेष ध्यान देकर बढाया जावे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएन व्यास ने बताया कि आमजन की पेयजल संबंधी समस्या के लिए विभाग की ओर से जारी हेल्प लाइन नम्बर  0747-2456448 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नम्बर पेजयल संबंधी समस्या दर्ज करवाकर उसका समाधान पाया जा सकेगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह ससोदिया, उपवन संरक्षक टी मोहनराज, उपवन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व संजीव शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर,  सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।