ताजातरीनराजस्थान

वेतन नहीं मिलने नगर परिषद के जेसीबी, डंपर चालकों ने रोका काम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नगर परिषद द्वारा जेसीबी, डंपर चालकों को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के कारण मंगलवार को जेसीबी और डंपर चालक अपने कार्य पर नहीं पहुंचे। ऐसे में मंगलवार को शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए नजर आए।
डंपर चालकों का कहना है कि उन्हें पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा 11 फरवरी को भुगतान किए जाने के आश्वासन के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। इन्होंने कहा कि जब तक हमारे वेतन का पता नहीं किया जाता तब तक हम कार्य पर नहीं लौटेंगे। वहीं घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें भी दो-तीन माह से वेतन नहीं दिया गया हैं, अगर जल्द ही हमें वेतन नहीं मिला तो हम भी अपना कार्य बंद कर देंगे।
जगह-जगह लगे कचरे के ढेर
नगर परिषद द्वारा जेसीबी और डंपर चालकों का भुगतान नहीं किए जाने के कारण आज बूंदी शहर से कचरा का उठाव नहीं हो पाया जिसके चलते कहीं जगह कचरे के ढेर लगे हुए नजर आए।