ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

कक्षा में एलईडी पर वीडियो के माध्यम से शिक्षक करवाएंगे शिक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार डाईट बूंदी के ईटी प्रभाग में शिक्षकों की पांच दिवसीय ई- कंटेंट निर्माण कार्यशाला का समापन मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में बूंदी जिले के विद्यालयों से 16 संभागीयो ने भाग लिया। कार्यशाला में ईटी प्रभारी जगदीश गुंजल ने ई- कंटेंट को विद्यालयों के बच्चों के शिक्षण हेतु उपयोगी बताया। मुख्य संदर्भ व्यक्ति अंकित भारद्वाज ने शिक्षा में आधुनिक तकनीकी का महत्व बताते हुए शिक्षकों को कंटेंट निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के ऐप एवं कंटेंट से ई-कंटेंट शिक्षण सामग्री निर्माण प्रक्रिया को समझाया। कार्यशाला में संभागियों द्वारा ई कंटेंट के तहत बालकों लिए रुचिकर शैक्षिक वीडियो और ई-कंटेंट का निर्माण करवाया गया। कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा 30 ई-कंटेंट का निर्माण किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षित शिक्षक ई कंटेन्ट के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में बालकों को शिक्षण कार्य करवाएंगे।