ताजातरीनराजस्थान

इंटरनेशनल वेबिनार के पोस्टर का हुआ विमोचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय राजकीय महाविद्यालय बूंदी एवं जेडीबी राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 3 फरवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन का पोस्टर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बूंदी प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा द्वारा जारी किया गया। समन्वयक डॉ दिलीप कुमार राठौड़ ने बताया कि यह वेबीनार आइक्यूएसी के अंतर्गत विज्ञान के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों हेतु आयोजित किया जा रहा है। इसका शीर्षक उद्योग व अकादमी के परिपेक्ष में उच्च शिक्षा में अवसर रखा गया है। इसमें एक्सपर्ट के रूप में विजिटिंग रिसर्चर, पीएसल यूनिवर्सिटी पेरिस प्रोफेसर मनु सिकरवाल, पोस्ट डाक्टरल रिसर्चर, टेक्निकल यूनिवर्सिटी डेनमार्क, डॉ आनंद कुमार, साउथर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी, रूस डॉ पल्लवी सक्सेना एवं फेडरेशन इंस्टिट्यूट फ़ॉर मटेरियल रिसर्च एन्ड टेस्टिंग, जर्मनी डॉ सविता देवी होंगे। इसमें बीएससी अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर विज्ञान के विद्यार्थी, शोधार्थी तथा संकाय सदस्य 03 फरवरी को ई क्लास, राजकीय महाविद्यालय बून्दी में उपस्थित रहकर भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर आइक्यूएसी प्रभारी डॉ पी सी उपाध्याय, डॉ अनिता यादव, विभाग अध्यक्ष वनस्पति विभाग डॉ ओपी शर्मा, विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र श्री एम अंसारी, डॉ संजय भल्ला, डॉ दिलीप कुमार राठौड़,  मुकेश मीना उपस्थित रहे।