खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

पौधरोपण कर जिओ टेगिंग करें और प्रमाण पत्र पाएँ- मुनेन्द्र शेजवार

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कर अन्य को प्रेरित करें-रामजीशरण राय

स्मृति वन में मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में वायुदूत एप में पौधरोपण जिओ टेगिंग किया गया

दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>>>> हरित धरा दतिया व अंकुर अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में वोलेंटियर्स, विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों की टीम द्वारा कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में स्मृति वन चिरईटोर के पास दतिया में पौधरोपण कर वायुदूत एप में जियो टैगिंग का काम किया गया।

उक्त पौधरोपण कार्यक्रम की जियो टैगिंग जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जियो टैगिंग करते हुए 101 पौधरोपण कर का हरित दतिया बनाने का संकल्प लिया। श्री शेजवार ने प्राकृतिक संतुलन हेतु समुदाय से अधिक से अधिक पौधरोपण कर जियो टैगिंग अपील की। समाजसेवी व वोलेंटियर रामजीशरण राय ने उपस्थित वोलेंटियर से आव्हान किया कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराएं और पर्यावरण को संरक्षित करें।

आयोजित पौधरोपण के जियो टैगिंग कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह जन अभियान परिषद, रामजीशरण राय पीएलव्ही, संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, वॉलिंटियर सरदारसिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य, राजपाल सिंह परमार, आयुष राय, मेंटर्स सुमित सोनी राकेश गिरी गोस्वामी, राजेंद्र सिंह यादव, उधम सिंह यादव, बलवीर पाँचाल, जयेंद्र सिंह कुशवाहा, पीयूष राय, सुबोध शर्मा, रवि बघेल, सरल तलरेजा, शिवम बघेल, अभय दाँगी सहित अन्य जन अभियान परिषद से जुड़े वॉलिंटियर्स प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधरोपण कर वायुदूत जिओ टैगिंग कार्यक्रम में सहभागिता की। उक्त जानकारी मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया ने दी।