राजस्थान

चाइल्ड राइट्स क्लब गठित करने के दिए निर्देश Instructions given to set up child rights club

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक एवं बाल नशा मुक्ति अभियान की बैठक डॉ.रविन्द्र गोस्वामी जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई बूंदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बाल कल्याण समिति बूंदी एवं किशोर न्याय बोर्ड बूंदी के त्रैमासिक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए श्रम विभाग को जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स गठित कर जिले में ईंट भट्टो पर रेस्क्यू करने चलाने और शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में चाइल्ड राइट्स क्लब गठित करने का निर्देश दिया गए। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई बून्दी के सहायक निदेशक रामराज मीना ने विभागवार बाल संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए त्रैमासिक गतिविधियों की जानकारी दी।

चाइल्ड राइट्स क्लब गठित करने के दिए निर्देश Instructions given to set up child rights club

बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार, सदस्य घनश्याम दुबे, छुट्टनलाल शर्मा, मीनाक्षी मेवाड़ा रोहित गुदडावत, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य जयश्री लखोटिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश वर्मा, संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम, राजकीय संप्रेषण गृह के अधीक्षक हुकम चंद जाजोरिया, एक्शनएड के मांगीलाल शेखर, राम भवन गौतम, सरफराज आलम, रामप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र सुवालका, राम नारायण, प्रियंका नरूका, सहित सभी अधिकारी व कार्मिकमौजूद रहे।