राजस्थान

मास्क के प्रति सख्त हुआ प्रशासन, संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>> कोविड-19 संक्रमण के जिले में बढ़ते मामलों के प्रति जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लोगों को मास्क पहनने तथा सही तरीके से लगाने के प्रति सचेत किया।
तहसीलदार बूंदी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने बाजार में विभिन्न दुकानों पर निरीक्षण किए। वहां बिना मास्क के खरीददारी करते पाए गए लोगों के भी चालान बनाए गए।
उन्होने बताया कि करीब आधा दर्जन दुकानों-शोरूम पर 500-500 रुपए आर्थिक दण्ड के चालान बनाए गए। साथ ही ठीक से मास्क नहीं पहनने पर समझाईश की गई। सोशियल डिस्टेंस की पालना कराने के निर्देश भी दुकानदारों को दिए। इस दल में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण, कानूनगो मूल सिंह, पटवारी अनीता व मुकेश मीणा शामिल रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com