आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी ने जिले में मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्ट्रीट वेण्डर लोन योजना का शुभारंभ किया

*प्रदेश सरकार हर वर्ग के व्यक्ति की कर रही है चिंता -डॉ नरोत्तम मिश्रा*

दतिया @rubarunews.com मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटीली ग्राम नुनवाहा ग्राम कुम्हेड़ी एवं ग्राम रिछारी में पहुंचकर मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी एवं किसानों की सरकार है।

हमारी सरकार ने देश एवं प्रदेश में फैली महामारी कोरोना-19 की भीषण विपत्ती में भी हर गरीब एवं किसान भाईयों प्रवासी मजदूरों की सहायता की है हमारे प्रदेष ने प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की एवं उनके खाने पीने का भी विषेष ध्यान रखा गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों की सहायता करने हेतु बिना ब्याज लिए कामकाज करने हेतु मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन की नई योजना प्रारंभ की है जिससे हर गरीब इंसान इस लोन से कोई भी व्यवसाय कर सकता है और उसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

 

ग्राम कटीली में उन्होंने 190 लोगों को 10-10 हजार रूपये के मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील योजना वेण्डर लोन योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए राषि प्रदान की इसी प्रकार ग्राम कटीली में ही 2 हितग्राहियों को 51-51 हजार रूपये के चैक वितरित किए जिसमें बलवीर सिंह और जहार सिंह शामिल है गृहमंत्री द्वारा ग्राम नुनवाहा के शासकीय हाई स्कूल भवन में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना के तहत् 119 लोगों को पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार की यह योजना प्रत्येक गरीब को आत्म निर्भर बनाने की योजना है जिससे हर गरीब अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बन सकता है हमारी सरकार हर गरीब की मदद करने को हमेषा तैयार रही है। जो हमारी सरकार कहती है वह करती है।

 

हमारी सरकार हमेषा विकास का काम करती आ रही है गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा ग्राम कुम्हेड़ी एवं रिछारी में मुख्यमंत्री कामगार सेतु स्टील वेण्डर लोन योजना के तहत् ग्राम कुम्हेड़ी में 106 लोगों को एवं ग्राम रिछारी में 64 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए ग्राम कुम्हेड़ी को 60 लाख रूपये की राषि विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृत की ग्राम कुम्हेड़ी की श्रीमती ऊमा रजक पति मोतीलाल रजक विधवा को अनुग्रह राषि के रूप में दो लाख रूपये स्वीकृत कर वितरित किए इसी प्रकार इसी ग्राम में फलोद्धान के तहत् दो हितग्राहियों को 1.35 लाख रूपये की राषि अलग-अलग स्वीकृत करते हुए प्रमाण-पत्र वितरित किए जिसमें महाराज सिंह एवं घनष्याम पुत्र लालाराम शामिल है गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा ग्राम रिछारी में 26 लाख रूपये की राषि की सौगात विभिन्न कार्यो के लिए स्वीकृत कर घोषणा की।साथ मे भाजपा जिला पदाधिकारी सहित गणमान्यजन व भाजपा जनप्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपिस्थत रहे।