राजस्थान

आमजन के अधिकाधिक कार्य कर बढाएं शिविरों की प्रगति- जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत  जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इनमें आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने नैनवां उपखण्ड के डोकून पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर यहां किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के कार्य करवाए जाकर कार्य प्रगति को बढाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में ग्रामीणों के द्वारा रखी जाने वाली समस्या का समाधान उसी दिन हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कोई भी व्यक्ति शिविर से निराश नहीं लौटे।
जल्दी निपटाएं औषधीय पौध वितरण का कार्य
जिला कलेक्टर ने शिविर में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौध वितरण का कार्य जल्दी पूरा करें, ताकि योजना में प्रगति लाई जा सके।