ताजातरीनराजस्थान

भावी पीढ़ी आजादी के महानायको के संदेशों को आत्मसात करें – मधु नुवाल

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कोटा के तत्वावधान में मंगलवार को रेडक्रॉस सभागार में तीन दिवसीय आजादी का अमृत उत्सव प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर परअतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान, स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग, आइपा जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आजीविका मिशन जिला प्रबंधक डॉ. मोनिका सोनी विशिष्ट वक्ता रही।
समारोह को संबोधित करते हुए सभापति मधु नुवाल ने कहा कि आजादी का महासंग्राम वीर शहीदों के अस्तित्व व व्यक्तित्व से भरा हुआ है। आज आवश्यकता इस बात की है कि नई पीढ़ी आजादी के महान नायकों के संदेशों को आत्मसात करें। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन की महत्ता की जानकारी दी। स्काउट सीओ ने प्रदर्शनी की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत उत्सव के तहत लगाई गई प्रदर्शनी आजादी के महानायको के बलिदान के प्रति भावी पीढ़ी को प्रेरित करती है। डॉ. मोनिका सोनी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रेम सिंह ने अतिथियों का स्वागत भाषण के साथ माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। एडीएम खान ने उपस्थित जन समूह को सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार उन्मूलन के शपथ दिलाई । इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं बालिकाओं वह संभागीय ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश दास स्वामी ने किया।
——–