क्राइमताजातरीन

संयुक्त दल की कार्रवाई में 1060 टन अवैध बजरी जब्त कर लगाया 5.17 लाख का जुर्माना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में अवैध खनन, निर्गमन तथा भण्डारण के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के तहत शुक्रवार को राजस्व विभाग, वन विभाग, खान विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 1060 टन अवैध बजरी जब्त कर 5.17 लाख का जुर्माना लगाया है। संयुक्त टीम द्वारा रायथल तहसील क्षेत्र के ख्यावदा व छापडदा में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 265 टन अवैध बजरी जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
कार्रवाई करने वाली संयुक्त टीम में तहसीलदार रायथल, फोरमेन, कालूराम जाट सहायक खनि अभियंता खेतन प्रकाश, प्रियंका सोनी फोरमेन रहे।
जिला कलेक्टर ने की अभियान की समीक्षा
वहीं जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने अवैध खनन, निर्गमन तथा भण्डारण के विरुद्ध संचालित अभियान की समीक्षा की और स्वीकृत लीज के अलावा अन्य जगहों पर खनन होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने को कहा। जिला कलेक्टर ने अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारियों तथा संयुक्त जांच टीम को निर्देश भी दिए।