क्राइममध्य प्रदेश

धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 व्यापारियों पर कार्रवाई

भिण्ड.ShahikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी लगातार जिले सहित अंचल में पैर पसार रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है बावजूद भी लोग महामारी से डर नहीं रहे हैं 26 अप्रेल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिला प्रशासन ने सिर्फ फल, सब्जी, दूध सहित किरानों की दुकानों को राहत सुबह 4 घंटे के लिए दी गई लेकिन जिसके आड़ में व्यापारी सभी तरह की दुकानें खोलकर बैठ जाते है और व्यापार करने में लगे हुए हैं।

इस संबंध में जब गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी से बात की गई तो उहोंने कहा लगातार संपूर्ण बाजार में नगर के व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा था की धारा 188 के तहत लॉकडाउन का पालन करें लेकिन पर आया यह देखने को आ रहा था शिकायत लगातार मिल रही थी कुछ व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर रहे थे ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। गोहद नगर में बुधवार को अभियान चलाकर व्यापारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की कार्यवाही की गई है व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर फोर्स सहित तहसीलदार, एसडएम ने धारा 188 का उल्लंघन करने पर 10 दुकानों पर कार्रवाई की।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 10 दुकानदारों पर कार्रवाई

कोरोना कर्फ्यू के तहत धारा 144 के अंतर्गत संपूर्ण जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है उक्त के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध अनुभाग गोहद में निम्न थाना क्षेत्रों में वैधानिक कार्यवाही की गई जिनमें थाना एंडोरी में नागेंद्र पुर पुत्र विशंभर सिंह परमार ग्राम भीकम सिंह का पुरा के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिस पर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं थाना मालनपुर में संतोष पुत्र श्यामसुंदर दर्जी निवासी वार्ड नंबर 9 गोहद के द्वारा हनुमान चौराहा मालनपुर में नाश्ता की दुकान खोलने पर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना गोहद में मयंक उर्फ मोंटी गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी वार्ड क्र.6 सदर बाजार गोहद में साड़ी की दुकान खोल कर भीड एकत्रित कर साड़ी बेच रहा था, विनोद पुत्र हरीश चंद्र जैन निवासी वार्ड क्र.14 गोहद द्वारा मारकंडेश्वर वाली गली में कपड़े की दुकान खोल कर भीड़ एकत्रित कर कपड़े बेच रहा था, दीपू गुप्ता पुत्र नरेश चंद्र गुप्ता वार्ड क्रमांक 15 अमनदीप, पोरियम में कपड़े की दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित कर कपड़े बेच रहा था, घनश्याम पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी वार्ड क्र. 7 नया बस स्टैंड पर हलवाई नाश्ता की दुकान खोल कर बैठा था जहां काफी भीड़ जमी हुई थी, सुभाष पुत्र छोटेलाल बंसल निवासी वार्ड क्रमांक 7 इटायली गेट गोहद  शिवम, ंपोरियम सदर बाजार गोहद में कपड़े की दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित कर कपड़े बेच रहा था संजय पुत्र कैलाश चंद गुप्ता वार्ड क्र.15 गोहद द्वारा इटायली गेट के पास कपड़े की दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित कपड़े बेच रहा था, दीपक कुमार पुत्र ज्ञानचंद जैन निवासी वार्ड क्र. 7 गोहद सती बाजार में दीपक रेडीमेड नाम से कपड़े की दुकान खोल कर भीड़ एकत्रित कर कपड़े बेच रहा था, इन सभी पर धारा 188 ए269 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, वहीं थाना गोहद चौराहा क्षेत्र में शमशाद पुत्र रज्जाक खां तथा हनिफ पुत्र पप्पू खान निवासी जैन मंदिर वाली गली गोहद चौराहा द्वारा महामारी के दौरान जैन मंदिर वाली गली में पप्पू मलाह के मकान में कटिंग की दुकान खोले था जहां कुछ लोग बाल कटा रहे थे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 किया गया उक्त सभी थानों में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर प्रकरण दर्ज किए गए।

इनका कहना है:

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लगाई गई है लेकिन  काफी समझाइस के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर भीड़ एकत्रित करने वालों के ऊपर प्रकरण दर्ज किया है।

-नरेंद्र सिंह सोलंकी, एसडीओपी गोहद