TOP STORIESराजस्थान

उत्सवी रंगों में नहाई छोटीकाशी बूंदी उत्सव का भव्य शुभारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हाडोती के प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक महोत्सव बूंदी उत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार को गढ़ गणेश के पूजन वंदन के साथ हुआ। जिला कलेक्टर कुमारी रेणु जयपाल ने गणपति पूजा कर बूंदी उत्सव का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया तो छोटी काशी की फिजा में उत्सवी रंग घुल गए। दो साल के बाद एक बार फिर बूंदी लोक कलाओं के साथ झूम उठी।जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त कलेक्टर एयू खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, जिला परिषद के सीईओ मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी ललित गोयल, उप निदेशक पर्यटन विकास पांड्या, इंटेक् के संयोजक विजय राज सिंह हाडा,बूंदी विकास समिति के सदस्यगण राजकुमार दाधीच पुरुषोत्तम पारीक अशोक शर्मा, जे.पी.शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।
बूंदी उत्सव के शुभारंभ पर लोक कलाकारों ने गढ़ के द्वार पर लोक रंग बरसाए। कच्ची घोड़ी, चकरी, भपंग वादन, मशक बैंड और सहरिया जनजाति के बहुरूपिया नृत्य ने मन मोह लिया।
इसके बाद आर्ट गैलरी में चित्रकला एवं फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने किया। जिला कलेक्टर रेणु जयपाल एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। यहां बूंदी ब्रश के कलाकारों एवं अन्य चित्रकारों ने बूंदी शैली, मॉडर्न आर्ट, पोट्रेट, स्केच लैंडस्केप, बूंदी के पुरातात्विक महत्व के स्थलों को प्रदर्शित किया है। बूंदी उत्सव की अब तक की विकास यात्रा के चित्र भी प्रदर्शनी में दर्शाए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर शिवकुमार शर्मा द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। यहां इंटेक् संयोजक विजय राज सिंह हाड़ा, बूंदी ब्रश के कलाकार मौजूद रहे। सुनील जांगिड़, युवराज सिंह,पंकज सिसोदिया,नंजी शर्मा, युक्ति शर्मा, रेहाना चिश्ती एवं अन्य कलाकारों ने अपनी अपनी कृतियों का परिचय अतिथियों को दिया।
दोपहर में खेल संकुल में पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई इनमें प्रमुख आकर्षण पणिहारी दौड़ कबड्डी रस्साकशी खेलों का रहा। इन खेलों में बूंदी के युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
——