ताजातरीनराजस्थान

गुलाब के फूल भेंट कर यातायात नियमों के पालन हेतु की समझाइश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत  गुरूवार को पाँचवे दिन माटून्दा चौराहे पर वाहन चालकों व आमजन को गुलाब के फूल भेंट कर यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश की गई। इस दौरान जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी, एनएसएस प्रभारी मनीलता पचानौत, आरटीओं प्रभारी शिवराज, यातायात प्रभारी बहादुर सिंह गौड़, यूथ लीडर गोविंद प्रजापत के नेतृत्व में वाहन चालकों को सडक सुरक्षा और यातायात के नियमों से अवगत करवाया।

यातायात प्रभारी बहादुर सिंह ने तय गति सीमा में वाहन चलाने, सड़क-संकेत को का पालन करने, ओवरलोडिंग न करने व अन्य नियमों के पालन की अपील की। यूथ लीडर गोविंद ने यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान भगवान कुमावत , भोले शंकर सैनी, जगदीश प्रजापत , सुरेश गुर्जर सोनू शर्मा स्वयंसेवको तथा यामिनी हाडा, पुजा, टीना, मीनाक्षी, मोनिका, स्वयंसेविकाओ मौजूद रही।