मध्य प्रदेश

काॅटेन्टमेंट जोन क्षेत्र में त्रिकटू काढा पिलाने के निर्देश

श्योपुर.desk/@www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए श्योपुर शहर के चूडी मार्केट काॅटेन्टमेंट जोन मे आयुष विभाग के माध्यम से चिकटू काढा पिलाने के निर्देश आयुष अधिकारी डाॅ इन्द्रा शाक्य को दिये है।
जिला आयुष अधिकारी डाॅ इन्द्रा शाक्य ने कलेक्टर के निर्देशो पर तत्काल अमल करते हुए काॅटेन्टमेंट जोन चूडी मार्केट क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत कोविड-19 वायरस रोगप्रतिरोधक की रोकथाम के अंतर्गत निवासरत लोगो को प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला त्रिकटू चूर्ण (काढा) पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही संशमनी वटी का वितरण किया गया।