ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य कानूनो की जानकारी दी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज शा. उ.मा. विद्यालय, दांतरदा में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व मौलिक के कर्त्तव्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली व नालसा व सालसा की योजनाओं के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया। इसी क्रम में उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने व अन्य संबंधी कानूनी प्रावधान, मोटर व्हीकल एक्ट, नालसा की स्कीम- नशा पीड़ितों के लिये विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सहायता योजना, पॉक्सो एक्ट, जे.जे.बी एक्ट व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें पंच ज अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसी के साथ ही नालसा एप, मध्यस्थता की कार्यप्रणाली व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पवन कुमार बांदिल द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया जाकर संतुष्ट किया गया।
उक्त शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।