क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सरपंच एवं रोजगार सहायक पर एफआईआर दर्ज

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जांच उपरांत सीईओ जनपद श्योपुर श्याम सुन्दर भटनागर की रिपोर्ट पर ग्राम पंचायत बहडावद के सरपंच हंसराज मीणा एवं ग्राम रोजगार सहायक बालमुकंद मीणा के विरूद्ध बडौदा थाने में धारा 420 एवं 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर के अनुसार उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर संजय कुमार को शिकायत की गई थी कि पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में नियम विरूद्ध अलग-अलग जॉबकार्ड बनाकर मजदूरी राशि का भुगतान किया गया है। इस शिकायत की जांच मनरेगा अधिकारियों द्वारा की गई, जिसमें पाया गया कि सरपंच के परिवारजनो में पति-पत्नि व अविवाहित बच्चों के अलग-अलग जॉबकार्ड बनाकर मजदूरी की राशि का आहरण किया गया है, जो कि नियम विरूद्ध है। इस मामले में वित्तीय अनियमितता के चलते सरपंच एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध बडौदा थाने में धारा 420 एवं 406 के तहत अपराध क्र. 27/2024 दर्ज किया गया है।