ताजातरीनराजस्थान

होम वोटिंग सुविधा के तहत किया मताधिकार का प्रयोग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के तहत सोमवार को 2 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेने से शेष रहे मतदाताओं के लिए सोमवार को मतदान दल पात्र मतदाताओं के निवास पर पहुंचे और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए मताधिकार प्रयोग का अवसर प्रदान किया।

विधानसभा क्षेत्र बूंदी के रजत ग्रह कॉलोनी निवासी वृद्ध जन 105 वर्षीय मतदाता भंवर लाल ने सोमवार को होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। मतदान करने के पश्चात् प्रसन्नता के साथ भंवर लाल ने कहा कि स्वयं के घर से मतदान करना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसमें पूर्ण गोपनीयता के साथ घरों पर मतदान करवाने की प्रक्रिया का नवाचार महत्वपूर्ण उपलब्धि है।