ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्वरोजगार योजनाओं में 25 हितग्राहियों को 01 करोड से अधिक का वितरण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला पंचायत सभागार में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं में 25 हितग्राहियों को 01 करोड 06 लाख 50 हजार रूपये की राशि के ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, एलडीएम  आरपी शर्मा, प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र श्री अग्निहोत्री, डीपीएम एनआरएलएम सोहन कृष्ण मुद्गल, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग राघवेंद्र त्यागी, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र  नवल किशोर जाटव एवं अंतव्यवसायी से प्रीतम सखवार उपस्थित थे।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को स्वयं का व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत पीएमईजीपी योजना में 16 हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 82.85 लाख के प्रकरण स्वीकृत कर 07 हितग्राहियों को 32 लाख 55 हजार के ऋण का वितरण किया गया। उद्यम क्रांति योजना में 70.90 लाख के 13 प्रकरण स्वीकृत कर 12 हितग्राहियों को 67.90 लाख का ऋण प्रदाय किया गया। खादी ग्रामोद्योग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 07 लाख के एक प्रकरण को स्वीकृति दी गई। नगरपालिका श्योपुर द्वारा पीएम स्वनिधि के तहत दो हितग्राहियों को 60 हजार रूपये की राशि का ऋण प्रदान किया गया। जिला अत्यावसायी अंतर्गत संत रविदास स्वरोजगार योजना में दो हितग्राहियों को 8 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर उक्त दोनो हितग्राहियों को 03 लाख रूपये की प्रारंभिक ऋण राशि प्रदाय की गई। आर्थिक कल्याण योजना में दो हितग्राहियों को व्यवसाय करने के लिए दो लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया।