मध्य प्रदेश

कार्यपालन यंत्री पीएचई ने विजयपुर विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण

श्योपुरDesk/ @www.rubarunews.com>.कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के विकासखण्ड विजयपुर के क्षेत्र में पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस आचालें द्वारा भ्रमण कर पेयजल की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान नगर परिषद विजयपुर कें सीएमओ  एनएल करैया भी उनके साथ थे। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र विजयपुर की पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की। साथ ही नागरिकों को पीने का पानी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए नलकूप खनन कराने का निर्णय लिया। यह नलकूप खनन भूजल विद द्वारा सर्वे कराकर उचित स्थान पर कराये जावेगे।

पीएचई के कार्यपालन यंत्री  बीएस आचालें ने अधिकारी/कर्मचारियों के साथ विजयपुर से गुजरने वाली क्वारी नदी में पानी बरसने से नदी का जलस्तर बढ़ा है। उससे क्षेत्र के नलकूपों का पेयजल स्तर बढ़ा है। उन्होने बताया कि जिला पंचायत के आदेश अनुसार जनपद विजयपुर द्वारा ग्राम लाडपुरा एवं लादर में कुआं की खुदाई की जा रही थी। जिसका निरीक्षण किया। इसी प्रकार जल जीवन मिशन की अन्य योजनाओं का भी अवलोकन किया। इसके अलावा ग्राम सड़क डांडा, ग्राम शिवलालपुरा एवं प्रगतिरत योजना किशनपुर का भी निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार व सहायक यंत्री को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।  कार्यपालन यंत्री पीएचई ने निरीक्षण के दौरान हैंडपंपों एवं उनमें प्री मानसून से पहले किए जाने वाले क्लोरिनेशन की भी जानकारी ली। इस दौरान जिला सलाहकार आराधना पाराशर, सहायक यंत्री आरईएस श्री सेंगर, उपयंत्री श्री ओकोया को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दिशा में हर स्थिति में ग्राम में अधिक से अधिक पेयजल स्त्रोत चलते रहे। जिन ग्रामों में जल स्तर से हैंडपंप एवं नलकूप सूख गए हैं। वहां पर भी यह सुनिश्चित किया जावे कि कम से कम दो सफल पेयजल स्त्रोत सदैव चलते रहना चाहिए।