मध्य प्रदेशश्योपुर

समाधान आपके द्वार योजना के संबंध में बैठक आयोजित Meeting held regarding Samadhan Aapke Dwar Yojana  

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के निर्देशानुसार एवं  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर दीपेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 22 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली समाधान आपके द्वार योजना के चतुर्थ चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला श्योपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीगण को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत प्रशासन के समन्वय व सहयोग से राजस्व, पुलिस, विद्युत विभाग, वन विभाग, नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पैरा लीगल वालंटियर द्वारा संपूर्ण श्योपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को उनके बीच उत्पन्न होने वाले मामलों को आपसी समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किए जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही योजना से संबंधित बैनर पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे कलेक्ट्रेट, पुलिस थाना, तहसील, पंचायत भवन आदि में लगवा कर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाए जाए ताकि आमजन इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकें इसी के साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु लेबल-1 के अधिकारियों को जो कि फील्ड पर कार्य करते हैं को अधिक से अधिक प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

समाधान आपके द्वार योजना के संबंध में बैठक आयोजित Meeting held regarding Samadhan Aapke Dwar Yojana

उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष दीपेश कुमार तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल, कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष बघेल उपस्थित रहे।