ताजातरीनराजस्थान

लोकतंत्र में रखे अपनी पूर्ण आस्था – डॉ. यादव

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने सभी छात्राओं से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने के लिए कहते हुए 18 वर्ष व उससे अधिक आयु की छात्राओं एवं उनके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आग्रह किया। सहायक आचार्य डॉ.चंपा ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर चुनी गई विनीता कंवर ने मतदान करने का संकल्प सभी छात्राओं को करवाया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. आशुतोष बिरला, डॉ. बीरम देव, डॉ. विनोद कुमार मीणा, डॉ. हेमराज सैनी, रवि चोपदार, रवि वैष्णव, भोला, रूबी शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रांगण से रामदेव बस्ती के लिए एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें छात्राओं ने नारे लगाते हुए बस्ती वासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।