ताजातरीनराजस्थान

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भारत रत्न से विभूषित करने की मांग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संल्लेखना पूर्वक समाधिस्थ होने पर भाजपा नेता महावीर जैन ने विनयांजलि प्रेषित करते हुए कहा कि आचार्य श्री के उपकारों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकेगा। ब्रह्मांडेश्वर गौशाला अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने जैन समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को कल्याण की राह दिखाई। उनके समाधिस्थ होने से लोगों में शोक की लहर है। महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री ने हम सब पर जो उपकार किए हैं, जो संस्कार हमें दिए हैं उन्हें संस्कृति में बदलना है। महावीर जैन ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संस्कारों को संस्कृति में बदलने और विद्यासागर जी महाराज को भारत रत्न से विभूषित करने की मांग की है। महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपनी उत्कृष्ट साधना के साथ मातृभाषा हिंदी एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए भारत देश का गौरव बढ़ाया है। महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री जैसे महान संत को भारत रत्न से विभूषित करने से जहां देश के सर्वोच्च सम्मान का गौरव बढ़ेगा वहीं विश्व में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित होगा। गौरतलब है कि दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज 18 फरवरी को संल्लेखना पूर्वक समाधिस्थ हो गए। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने पूरे जीवन काल में शाकाहार, गौ सेवा, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, हथकरघा खादी एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अनेक मंदिरों एवं धर्मशालाओं के जीर्णोद्धार जैसे कई अद्वितीय कार्य किए हैं।