ताजातरीनराजस्थान

मतदाता जागरूकता थीम पर तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों पुरुष इकाइयों का तृतीय एक दिवसीय शिविर मतदाता जागरूकता थीम पर एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा के मुख्यातिथ्य तथा प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अनीता यादव ने सभी स्वयंसेवकों को अपने जीवन में एनएसएस के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने स्वयंसेवकों को मतदान के प्रति जागरूक रहने तथा मतदान में शत प्रतिशत योगदान के लिए सभी स्वयंसेवक अपने परिवार तथा समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने का आव्हान किया। शिविर के प्रथम सत्र में जिला मुख्यालय से स्वीप प्रतिनिधि कौशल किशोर जैन तथा कृष्ण मुरारी शर्मा ने स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक मतदान करने तथा मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रक्रिया के बारे में तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रेक्टिकल सेशन में आयोजित किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में नशामुक्ति विषय पर आयोजित द्वितीय सत्र में डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार टटवाल ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. विकास राठौर ने किया जबकि डॉ. संत कुमार मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।